SUMMARY
Best share to buy for Diwali: दिवाली के मौके पर अगर आप निवेश के लिए बेहतरीन शेयरों को तलाश रहे हैं तो हम बताएंगे आपको बेहतरीन ऑप्शन्स. दिवाली के मौके पर पढ़िए उन पटाखा शेयर्स के बारे में जो आपको शानदार 47 फीसदी का रिटर्न दे सकते हैं.
प्रभुदास लीलाधर की दिवाली पिक्स के मुताबिक भारती एयरटेल का शेयर आपको 30 फीसदी तक का रिटर्न दे सकता है.
प्रभुदास लीलाधर की दिवाली पिक्स के द्वारा दी गई दूसरी पिक की बात करें तो वो चंबल फर्टिलाइजर का है. ये शेयर आपको 47 फीसदी का बंपर मुनाफा दे सकता है.
इस लिस्ट में तीसरा नाम फेडरल बैंक का है. ये बैंक 165 रुपये के लक्ष्य पर आपको 30 फीसदी का रिटर्न दे सकता है.
बेहतरीन पटाखा शेयर को लेकर एडलवाइस की सलाह मानें तो एलकॉन इंजीनियरिंग आपको 417 रुपये पर 17 फीसदी का रिटर्न दे सकता है.
इस लिस्ट में दूसरा नाम मैक्स हेल्थ का है. एडलवाइस के मुताबिक 470 रुपये के लक्ष्य पर ये शेयर आपको 17 फीसदी तक का रिटर्न दे सकता है.
पटाखा शेयर्स की लिस्ट में एक नाम SJS एंटरप्राइजेज का है. ये शेयर 590 रुपये लक्ष्य पर आपको 35 फीसदी रिटर्न दे सकता है. डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी पर दिए गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.