SUMMARY
Edelweiss Financial Services Share Price: शुक्रवार को शेयर मामूली तेजी के साथ 64.10 रुपये के भाव पर बंद हुआ था.
Edelweiss Financial Services अपने वेल्थ मैनेजमेंट कारोबार को अलग करने जा रही है. शुक्रवार की शाम को इसकी मंजूरी मिल गई.
शेयरधारकों ने वेल्थ मैनेजमेंट कारोबार को अलग करने की मंजूरी दे दी है.
शेयर के रिटर्न पर नज़र डालें तो एक हफ्ते में शेयर 1 फीसदी गिरा है. एक महीने में 6 फीसदी और तीन महीने में 2 फीसदी टूटा है. हालांकि, सालभर में शेयर ने 15 फीसदी का पॉजिटिव रिटर्न दिया है.
कंपनी के तिमाही नतीजे अच्छे रहे है. साल 2021 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के मुकाबले साल 2022 की अक्टूबर दिसंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 71 करोड़ रुपये से बढ़कर 101 करोड़ रुपये हो गया है.
हालांकि, इस दौरान आमदनी गिरी है. ये 10 फीसदी गिरकर 862 करोड़ रुपये रही है.