SUMMARY
Ex dividend Stock List- बुधवार 23 नवंबर को तीन बड़ी कंपनियों के शेयर एक्स डिविडेंड हो रहे हैं. आपको बता दें कि एक्स डिविडेंड डेट वो तारीख होती है जिस दिन या इससे पहले शेयर खरीदने होते हैं. अगर इस तारीख के बाद शेयर खरीदते हैं तो आपको डिविडेंड नहीं मिलेगा.
हिंदुस्तान जिंक 15.50 रुपये प्रति शेयर, INDIAN TONERS 3.50 रुपये प्रति शेयर, पनामा पेट्रोकेम ने 3 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया है. बुधवार 23 नवंबर को इन तीनों कंपनियों के शेयर एक्स डिविडेंड हो रहे हैं.
आपको बता दें कि एक्स डिविडेंड डेट वो तारीख होती है जिस दिन या इससे पहले शेयर खरीदने होते हैं. अगर इस तारीख के बाद शेयर खरीदते हैं तो आपको डिविडेंड नहीं मिलेगा.
रिकॉर्ड डेट-यह तारीख वह होती है. जिस दिन कंपनी अपना रिकॉर्ड चेक करती है और पता लगाती है कि किस-किस के पास कंपनी के शेयर है. जिनका नाम रिकॉर्ड में होता है उन्हीं को कंपनी डिविडेंड जारी करती है. यहीं नियम भी है.
डिविडेंड और डिविडेंड यील्ड क्या है. शेयर चुनने में इनकी क्या अहमियत है- कंपनी का कुल मुनाफे में निवेशकों को दिया गया हिस्सा डिविडेंड कहलाता है. डिविडेंड प्रति शेयर के हिसाब से दिया जाता है. यानी जिस निवेशक के पास जितने अधिक शेयर होंगे उसकी डिविडेंड रकम उतनी ही अधिक होगी. लगातार बेहतर डिविडेंड का रिकॉर्ड रखने वाली कंपनी में निवेश सुरक्षित माना जाता है.
डिविडेंड यील्ड से शेयर में सुरक्षित रिटर्न का अंदाज़ा मिलता है. यानी डिविडेंड यील्ड जितनी ज़्यादा होगी, निवेश उतना ही सुरक्षित होगा. डिविडेंड यील्ड= प्रति शेयर डिविडेंड X100/ शेयर भाव. 4% से ज़्यादा डिविडेंड यील्ड वाली कंपनियां ही डिविडेंड के आधार पर बेहतर.