SUMMARY
Fineotex Chemical Q3 Results : एक हफ्ते में शेयर 6 फीसदी टूटा है. वहीं, एक साल में शेयर 42 फीसदी चढ़ा है.
FINEOTEX CHEMICAL ने अक्टूबर-दिसंबर तिमाही नतीजों का ऐलान कर दिया है. साल 2021 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के मुकाबले साल 2022 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 20 फीसदी बढ़कर 22.2 करोड़ रुपये हो गया है. वहीं, पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी का मुनाफा18.5 करोड़ रुपये था.
इस दौरान कंंपनी आमदनी 105.1 करोड़ रुपये से बढ़कर 109.2 करोड़ रुपये हो गई है.
EBITDA मार्जिन 23.9% से बढ़कर 26.1% हो गया है.
वहीं, कंपनी का कामकाजी मुनाफा यानी EBITDA `25.1 करोड़ रुपये से बढ़कर `28.5 करोड़ रुपये हो गया है.(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदारी नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें।)