SUMMARY
Dividend Announcement: latest news in Hindi : कंपनी अपने मुनाफे में से जो हिस्सा बांटती है उसे डिविडेंड कहते हैं.
डिविडेंड और डिविडेंड यील्ड क्या है. शेयर चुनने में इनकी क्या अहमियत है? कंपनी का कुल मुनाफ़े में निवेशकों को दिया गया हिस्सा डिविडेंड कहलाता है.डिविडेंड प्रति शेयर के हिसाब से दिया जाता है. यानी जिस निवेशक के पास जितने अधिक शेयर होंगे उसकी डिविडेंड रकम उतनी ही अधिक होगी. लगातार बेहतर डिविडेंड का रिकॉर्ड रखने वाली कंपनी में निवेश सुरक्षित माना जाता है.
अगर आपने ग्लेनमार्क लाइफ का शेयर खरीदा है या फिर खरीदने की तैयारी है तो ये खबर आपके लिए बेहद काम की है. देश की बड़ी फार्मा कंपनी ग्लेनमार्क लाइफ ने 21 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है.
इससे पहले कंपनी ने 15 सितंबर 2022 को 10.50 रुपये के डिविडेंड का ऐलान किया था.
गुरुवार को शेयर 1 फीसदी बढ़कर 386 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ था.
डिविडेंड यील्ड- डिविडेंड यील्ड से शेयर में सुरक्षित रिटर्न का अंदाज़ा मिलता है. यानी डिविडेंड यील्ड जितनी ज़्यादा होगी, निवेश उतना ही सुरक्षित होगा. डिविडेंड यील्ड= प्रति शेयर डिविडेंड X100/ शेयर भाव है. 4% से ज़्यादा डिविडेंड यील्ड वाली कंपनियां ही डिविडेंड के आधार पर बेहतर.