SUMMARY
Godawari power share price latest news in Hindi : एक हफ्ते में शेयर 4 फीसदी, तीन महीने में 9 फीसदी और तीन साल में शेयर 1270 फीसदी चढ़ा है.
कंपनी ने एक्सचेंज को बताया कि बोर्ड बैठक में शेयर बायबैक को मंजूरी मिल गई है. शेयर बायबैक उस स्थिति को कहते हैं जब कंपनी अपनी पूंजी से अपने ही शेयर वापस ख़रीदती है.
बायबैक मतलब कंपनी मानती है कि बाज़ार में शेयर के भाव कम मिल रहे हैं. शेयर बायबैक से कंपनी का इक्विटी कैपिटल कम हो जाता है. बाज़ार से वापस ख़रीदे गए शेयर ख़ारिज हो जाते हैं. बायबैक किए गए शेयरों को दोबारा जारी नहीं किया जा सकता. इक्विटी कैपिटल कम होने से कंपनी की शेयर आमदनी यानी EPS बढ़ जाती है. बायबैक से शेयर को बेहतर P/E मिलता है.
कंपनी 50 लाख शेयरों का बायबैक करेगी. टेंडर रूट के जरिए कंपनी शेयरों का बायबैक करेगी. इस लिहाज से कुल 3.66 फीसदी हिस्सेदारी का बायबैक किया जाएगा. 500 रुपये के भाव पर शेयर खरीदे जाएंगे. मौजूदा भाव से 28 फीसदी प्रीमियम पर खरीदारी होगी. शुक्रवार को शेयर 387 रुपये के भाव पर बंद हुआ था.
एक निवेशकों को शेयर बायबैक की अधिकतम कीमत का ध्यान रखना चाहिए. बायबैक पर कंपनी कितना ख़र्च कर रही है.बायबैक कितने समय में पूरा होगा. बायबैक के समय कंपनी पर कितना रिज़र्व और सरप्लस है.