SUMMARY
HDFC Bank-HDFC Merger : एक हफ्ते में शेयर 4 फीसदी, एक महीने में शेयर 6 फीसदी टूटा है. वहीं, HDFC के शेयर में यहीं दिखा रहा है. एक हफ्ते में शेयर 5 फीसदी टूटा है. एक महीने में शेयर 7 फीसदी लुढ़का है.
HDFC-HDFC Bank मर्जर के बाद बनने वाली कंपनी भारतीय कॉर्पोरेट इतिहास में $40 बिलियन से अधिक की की बन जाएगी.एचडीएफसी के 3,500 से अधिक कर्मचारी बैंक के 1.61 लाख कर्मचारियों में शामिल होंगे, और एचडीएफसी की लगभग सभी 508 शाखाओं का भी विलय हो जाएगा.
HDFC -HDFC Bank के मर्जर को शेयरधारकों ने मंजूरी दे दी है. साथ ही, CNBC आवाज सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, अब NCLT से भी इसके मर्जर को मंजूरी मिल गई है.
कब तक होगा HDFC और HDFC बैंक का मर्जर-HDFC के चेयरमैन दीपक पारिख ने एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी के मर्जर को लेकर अहम बातों की जानकारी हाल में दी थी. उन्होंने बताया था कि मर्जर में अभी 5-6 महीने का समय लग सकता है इस हिसाब से अगले साल जुलाई-सितंबर में मर्जर होने की उम्मीद है. हालांकि, एचडीएफसी शेयरधारकों ने मर्जर को मंजूरी दे दी है.
AUM कैपिटल के रिसर्च हेड राजेश अग्रवाल ने बताया कि मर्जर के लिए कैंडिंडेट है. उन्होंने बताया कि जिन भी कंपनियों को लेकर कॉर्पोरेट एक्शन होता है. उनमें इस तरह का दबाव देखने को मिलता है. बीते कुछ महीनों में आईनॉक्स और पीवीआर का मर्जर चल रहा था. जो कि अब हो गया है. वहीं, दूसरी ओर टाटा कंज्यूमर-टाटा कॉफी और तीसरा एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक का मर्जर होने जा रहा है. इन सभी के शेयरों में दबाव दिखा है. जबकि, तिमाही नतीजे ठीक रहे हैं.
ऐसे में अगर किसी निवेशक को लंबी अवधी के लिए शेयर खरीदना है तो ये सही समय है. एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक में पैसा लगाया जा सकता है.