SUMMARY
Hero Motocorp Q3 Results: दो पहिया गाड़ी बनाने वाली देश की प्रमुख कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने चालू वित्त वर्ष की तीसकी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं.
चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही यानी अक्टूबर से दिसंबर के दौरान हीरो मोटोकॉर्प की इनकम 8,031 करोड़ रुपये रही. पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 7,883 करोड़ रुपये था.
तीसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा अनुमान से ज्यादा यानी 711 करोड़ रुपये रहा. इसके 667 करोड़ रुपये रहने का अनुमान था. पिछले साल इसी दौरान यह आंकड़ा 686 करोड़ रुपये था.
कंपनी ने शेयरहोल्डर्स को बड़ी खुशखबरी भी दी है. हीरो मोटोकॉर्प ने 65 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड का एलान किया है.
इसका EBITDA पिछले साल की तीसरी तिमाही में 960 करोड़ रुपये था, जबकि इस साल की तीसरी तिमाही में यह कम होकर 924.2 करोड़ हो गया है.
हीरो मोटोकॉर्प का EBITDA मार्जिन भी कम हुआ है. अक्टूबर से दिसंबर 2021 के 12.2 फीसदी से कम होकर यह 2022 के अक्टूबर से दिसंबर के दौरान 11.5 फीसदी रहा.