SUMMARY
Hinduja global solutions share price : हिंदुजा ग्लोबल सॉल्युशंस ने शेयर बायबैक का ऐलान किया है. कंपनी के बोर्ड ने इसकी मंजूरी दे दी है.
पहले आपको शेयर बायबैक के बारे में बताते हैं.शेयर बायबैक उस स्थिति को कहते हैं जब कंपनी अपना पैसा लगाकर मार्केट से अपने ही शेयर वापस खरीदती है.बायबैक मतलब कंपनी मानती है कि बाज़ार में शेयर के भाव कम मिल रहे हैं. एक ऐसा ही ऐलान हिंदुजा ग्लोबल सॉल्युशंस ने किया है.
कंपनी की बोर्ड बैठक में शेयर बायबैक को मंजूरी मिल गई है. शुक्रवार को कंपनी की बोर्ड बैठक में 1,700 रुपये के भाव पर बायबैक को मंजूरी दी है. कंपनी 1,020 करोड़ रुपये बायबैक पर खर्च करेगी.
आपको बता दें कि शेयर बायबैक से कंपनी का इक्विटी कैपिटल कम हो जाता है. बाज़ार से वापस ख़रीदे गए शेयर ख़ारिज हो जाते हैं. बायबैक किए गए शेयरों को दोबारा जारी नहीं किया जा सकता. इक्विटी कैपिटल कम होने से कंपनी की शेयर आमदनी यानी EPS बढ़ जाती है. बायबैक से शेयर को बेहतर P/E मिलता है.
हिंदुजा ग्लोबल सॉल्युशंस का शेयर एक हफ्ते में 2 फीसदी टूटा है. तीन महीने में शेयर 7 फीसदी चढ़ा है. तीन साल में शेयर 300 फीसदी बढ़ा है.
बायबैक के समय निवेशक रखें ध्यान-शेयर बायबैक की अधिकतम कीमत देखते रहें. बायबैक पर कंपनी कितना ख़र्च कर रही है. बायबैक कितने समय में पूरा होगा. बायबैक के समय कंपनी पर कितना रिज़र्व और सरप्लस