SUMMARY
how much sbi invested in adani: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक ने अदानी ग्रुप को दिए लोन की जानकारी दी है. उन्होंने बताया है कि आखिर उन्होंने कितने करोड़ रुपये लोन दिया है?
बीते कुछ दिनों से लगातार अदानी ग्रुप में एसबीआई एक्सपोजर यानी निवेश को लेकर खबर आ रही है. हालांकि, SBI के चेयरमैन दिनेश कुमार खारा ने सीएनबीसी टीवी18 को खास बातचीत में बताया कि अडानी ग्रुप को शेयरों के बदले हमारा कोई लोन नहीं दिया है, इसलिए शेयर बाजार की अस्थिरता को लेकर ज्यादा टेंशन नहीं है.
SBI चेयरमैन ने आगे बताया कि उनकी टोटल लोन बुक में से सिर्फ 0.88 फीसदी अदानी ग्रुप को दिए लोन का है. अगर रुपये में बात करें तो करीब 27,000 करोड़ रुपये का एक्सपोजर एसबीआई का है.
उन्होंने आगे बताया कि एसबीआई हमारे पास अतिरिक्त एसएलआर हैं जो हमें किसी भी मामले के लिए पर्याप्त सुरक्षा प्रदान करते हैं.
अदानी ग्रुप शेयरों में रिकॉर्ड गिरावट के बाद आज इसमें रिकवरी लौटी है.
साल 2021 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के मुकाबले साल 2022 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में एसबीआई- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का मुनाफा 8,430 करोड़ रुपये से बढ़कर 14,210 करोड़ रुपये हो गया है. इस दौरान बैंक के मुनाफे में 68 फीसदी की ग्रोथ आई है. बाजार को मुनाफा बढ़कर 13,587 करोड़ रुपये होने का अनुमान था,