SUMMARY
ICICI Bank mclr rate : देश के बड़े प्राइवेट बैंक ICICI Bank ने ब्याज दरें बढ़ा दी है. आइए आपको विस्तार से बताते हैं.
ICICI Bank ने 1 मार्च से MCLR (Marginal Cost of Funds Based Landing Rate) रेट में बढ़ोतरी का ऐलान किया है. MCLR में 0.10% बढ़ोतरी कर दी है. बता दें कि जून 2010 के बाद से लिए गए सभी लोन बेस रेट से लिंक्ड हैं. हालांकि इस मामले में बैंक के पास ये अधिकार है कि वे कॉस्ट ऑफ फंड्स की कैलकुलेशन औसत फंड कॉस्ट के हिसाब से करें या MCLR की गणना के हिसाब से करें.
रिजर्व बैंक ने हाल में ब्याज दरों में 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी की थी. रेपो रेट बढ़कर 6.5 फीसदी हो गया हैं. रेपो में बढ़ोतरी से बैंकों की लागत बढ़ती है इसी वजह से बैंक ने भी रेपो में बढ़त के असर को आगे ग्राहकों तक पहुंचाना शुरू कर दिया.
अक्सर बैंक एमसीएलआर से ज्यादा रेट पर ही लोन उपलब्ध करवाते हैं. इसकी मदद से बैंक लोन रेट निर्धारित करते हैं. इसके बढ़ने से लोन महंगा हो जाता है और कम होने से लोन सस्ता होता है.
क्या आपके लोन पर भी पड़ेगा असर? लोन की ब्याज दर दो तरह की होती हैं. फिक्स्ड ब्याज दर और फ्लोटिंग ब्याज दर. फिक्स्ड दर में ब्याज लोन की पूरी अवधि के दौरान स्थिर रहती है.
वहीं फ्लोटिंग दर के तहत बैंक की ओर से समय- समय पर ब्याज की दर में बदलाव किया जाता है. भारतीय रिजर्व बैंक की वित्तीय नीतियों में किसी भी तरह के बदलाव से फ्लोटिंग ब्याज दर में बदलाव होता है. मालूम हो कि आमतौर पर फिक्स्ड रेट फ्लोटिंग रेट के मुकाबले थोड़ी ज्यादा होती है.