SUMMARY
IDFC Latest news in Hindi: IDFC ने निवेशकों के लिए बड़ा ऐलान किया है.
अगर आपके पास IDFC का शेयर हैं तो ये खबर आपके बेहद काम की है. क्योंकि कंपनी ने डिविडेंड का ऐलान किया है. कंपनी ने 110% डिविडेंड का ऐलान किया है.
अगर आसान शब्दों में कहें तो आपको एक शेयर पर 11 रुपये मिलेंगे. कंपनी कुल 1760 करोड़ रुपये खर्च करेगी. आपके खाते में 13 फरवरी तक जितने शेयर होंगे. उसी हिसाब से 24 फरवरी को आपके बैंक खाते में पैसे पहुंचेंगे
डिविडेंड और डिविडेंड यील्ड क्या है. शेयर चुनने में इनकी क्या अहमियत है? कंपनी का कुल मुनाफ़े में निवेशकों को दिया गया हिस्सा डिविडेंड कहलाता है.
डिविडेंड प्रति शेयर के हिसाब से दिया जाता है.यानी जिस निवेशक के पास जितने अधिक शेयर होंगे उसकी डिविडेंड रकम उतनी ही अधिक होगी.लगातार बेहतर डिविडेंड का रिकॉर्ड रखने वाली कंपनी में निवेश सुरक्षित माना जाता है
डिविडेंड यील्ड से शेयर में सुरक्षित रिटर्न का अंदाज़ा मिलता है.यानी डिविडेंड यील्ड जितनी ज़्यादा होगी, निवेश उतना ही सुरक्षित होगा.डिविडेंड यील्ड= प्रति शेयर डिविडेंड X100/ शेयर भाव पर होगा. 4% से ज़्यादा डिविडेंड यील्ड वाली कंपनियां ही डिविडेंड के आधार पर बेहतर