SUMMARY
IGARASHI MOTOR और HEIDELBERG CEMENT के तिमाही नतीजे जारी किए है. आइए आपको विस्तार से बताते हैं.
IGARASHI MOTOR Q3: कंपनी घाटे से मुनाफे में लौट आई है. अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी 4.4 करोड़ रुपये के घाटे के मुकाबले 1.3 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है. नतीजों के बाद शेयर 5 फीसदी बढ़कर 415 रुपये के पार पहुंच गया है.
IGARASHI MOTOR Q3: आमदनी 112 करोड़ रुपये से बढ़कर 167 करोड़ रुपये हो गई है. EBITDA मुनाफा 2.5 करोड़ से बढ़कर 15.3 करोड़ रुपये हो गया है. EBITDA मार्जिन 2.3% से बढ़कर 9.2% हो गया है.
HEIDELBERG CEMENT- अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 30.4 करोड़से घटकर 5.5 करोड़ रुपये पर आ गया है. आय 544 करोड़ रुपये से घटकर 540 करोड़ रुपये रही है.
HEIDELBERG CEMENT- EBITDA मार्जिन 12.6% से घटकर 6.9% पर आ गए है. EBITDA 68.4 करोड़ से घटकर 37.1 करोड़ रुपये पर आ गया है.