SUMMARY
IIFL WEALTH Share Price : IIFL वेल्थ ने तिमाही नतीजों का ऐलान कर दिया है. मुनाफा 150 करोड़ रुपये से बढ़कर 170 करोड़ रुपये हो गया है.
अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 150 करोड़ रुपये से बढ़कर 170 करोड़ रुपये हो गया है. कंपनी की आमदनी 540 करोड़ रुपये गिरकर 520 करोड़ रुपये रही है.
कंपनी ने निवेशकों को खुश करने के लिए 17 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया है.
कंपनी के बोर्ड ने 1 शेयर पर 1 बोनस शेयर को मंजूरी दे दी है. कंपनी जब निवेशकों को मुफ्त में शेयर देती है तो उसे बोनस शेयर कहा जाता है. निवेशकों को बोनस शेयर ख़ास अनुपात में मिलता है. जैसे आईआईएफएल ने ऐलान किया है. कंपनी 1:1 का बोनस दे रही है.
इसका मतलब है कि हर 1 शेयर पर आपको 1 बोनस शेयर मिलेगा. हालांकि बोनस इश्यू के बाद इक्विटी कैपिटल बढ़ जाता है, लेकिन फेस वैल्यू में कोई बदलाव नहीं होता है. फेस वैल्यू में बदलाव नहीं होने से निवेशक को भविष्य में इसका फ़ायदा ज़्यादा डिविडेंड के तौर पर होता है.
वहीं, बोर्ड ने 1 शेयर को 2 शेयर में विभाजन को मंजूरी दे दी है. किसी शेयर की फेस वैल्यू को कम करना शेयर विभाजन कहलाता है.शेयर विभाजन ख़ास तौर पर लिक्विडिटी और वॉल्यूम बढ़ाने के मकसद से किया जाता है.
शेयर विभाजन करने का मकसद अधिक से अधिक रीटेल निवेशकों को हिस्सेदार बनाना होता है.