SUMMARY
Kamat Hotels ने तिमाही नतीजों का ऐलान कर दिया है. कंपनी का मुनाफा 1.3 करोड़ रुपये से बढ़कर 27.8 करोड़ रुपये हो गया है.
Kamat Hotels reports Q3 earnings - तिमाही नतीजों के बाद शेयर में गिरावट आई है. मंगलवार को शेयर 2 फीसदी गिरकर 126 रुपये के भाव पर आ गया है.
आपको बता दें कि साल 2021 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के मुकाबले साल 2022 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 1.3 करोड़ रुपये से बढ़कर 27.8 करोड़ रुपये हो गया है.
कंपनी की आमदनी 63% बढ़कर 83.8 करोड़ रुपये हो गई है. एक साल पहले ये 51.4 करोड़ रुपये थी.कंपनी का कामकाजीर मुनाफा EBITDA 90.8% बढ़कर 33.2 करोड़ रुपये हो गया है. मार्जिन 33.9% से बढ़कर 39.6% हो गए है.
Panacea Bio reports Q3 earnings : कंपनी घाटे से मुनाफे में आई है. 49.2 करोड़ रुपये के घाटे के मुकाबले अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 19.4 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है. तिमाही नतीजों के बाद शेयर 7 फीसदी बढ़कर 133 रुपये रुपये के भाव पर पहुंच गया.