SUMMARY
KIRLOSKAR BROS and RATEGAIN Results : RATEGAIN और KIRLOSKAR BROS ने तिमाही नतीजों का ऐलान कर दिया है.
KIRLOSKAR BROS Q3- साल 2021 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के मुकाबले साल 2022 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 20 करोड़ रुपये से बढ़कर 89 करोड़ रुपये हो गया है.
आमदनी 725 करोड़ रुपये से बढ़कर 957 करोड़ रुपये हो गई है. EBITDA यानी कामकाजी मुनाफा 43 करोड़ से बढ़कर 149 करोड़ रुपये हो गया है. तिमाही नतीजों के बाद शेयर 10 फीसदी बढ़कर 385 रुपये के भाव पर पहुंच गए.
आमदनी 725 करोड़ रुपये से बढ़कर 957 करोड़ रुपये हो गई है. EBITDA यानी कामकाजी मुनाफा 43 करोड़ से बढ़कर 149 करोड़ रुपये हो गया है. तिमाही नतीजों के बाद शेयर 10 फीसदी बढ़कर 385 रुपये के भाव पर पहुंच गए.
RATEGAIN Q3- मुनाफा 8.5 लाख रुपये से बढ़कर 13.2 करोड़ रुपये हो गया है. आय 99 करोड़ रुपये से बढ़कर 138 करोड़ रुपये हो गया है. EBITDA 9.3 करोड़ रुपये से बढ़कर 23 करोड़ रुपये हो गया है. मार्जिन 9.4% से बढ़कर 16.6% (YoY) हो गए है. तिमाही नतीजों के बाद शेयर 4 फीसदी बढ़कर 378 रुपये हो गया है.
KOPRAN Q3- मुनाफा 20 करोड़ रुपये से घटकर 6.9 करोड़ रुपये रहा है. मार्जिन 20.6% से घटकर 7.8% पर आ गए है. आय 132 करोड़ रुपये से बढ़कर 158 करोड़ रुपये हो गई है.