SUMMARY
Mahindra cie share price : गिरते बाजार के बीच महिंद्रा सीआईए का शेयर लगातार तेजी दिखा रहा है. तीन महीने में 30% और एक साल में पैसा डबल हो गया है.
MAHINDRA CIE AUTO ने तिमाही नतीजों का ऐलान कर दिया है. साल 2021 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के मुकाबले साल 2022 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी मुनाफे से घाटे में आई है.
अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का कहना है कि 80.2 करोड़ मुनाफे के मुकाबले 657.8 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है.
साल 2021 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के मुकाबले साल 2022 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी की आमदनी 1669 करोड़ से बढ़कर 2247 करोड़ रुपये हो गई है.
Q4 में 37.8 Cr की एकमुश्त आय (पुणे में फ्री होल्ड लैंड बिक्री से) और Q4 में 852.6 करोड़ का एकमुश्त घाटा (UK फोर्जिंग कारोबार बंद करने से) हुआ है.
एक महीने में शेयर 8 फीसदी, तीन महीने में शेयर 36 फीसदी बढ़ा है. एक साल में शेयर 100 फीसदी बढ़ा है. तीन साल में शेयर 152 फीसदी बढ़ा है.