होमफोटोशेयर बाजारMaruti Suzuki के शेयर को प्रमोटर्स क्यों खरीद रहे हैं, जानिए भाव और अब तक कितने शेयर खरीदे
photos | IST

Maruti Suzuki के शेयर को प्रमोटर्स क्यों खरीद रहे हैं, जानिए भाव और अब तक कितने शेयर खरीदे

Mini

Maruti Suzuki Share Price latest news in Hindi : देश की सबसे बड़ी ऑटो मैन्युफैक्चरिंग कंपनी मारुति को लेकर बड़ी खबर आई है.

मारुति सुजुकी के शेयर ने एक हफ्ते में 1 फीसदी की गिरावट आई है. तीन महीने में 2 फीसदी की गिरावट आई है. एक साल में शेयर 16 फीसदी बढ़ा है. वहीं, तीन साल में शेयर 45 फीसदी बढ़ा है.

वहीं, अब खबर आई है कि मारुति के प्रमोटर्स सुजुकी ने जमकर शेयरों की खरीदारी की है.
10 मार्च से लेकर 13 मार्च के बीच प्रमोटर्स ने 8,570 रुपये के भाव पर 3.45 लाख शेयर खरीदे है.
उनकी हिस्सेदारी 56.37 फीसदी से बढ़कर 56.48 फीसदी हो गई है.
आपको बता दें कि जून 2020 में प्रमोटर्स ने हिस्सेदारी बढ़ाई थी. उस समय हिस्सेदारी 56.28% से बढ़कर 56.37% हो गई है.
next story
CurrencyCommodities
CompanyPriceChng%Chng