SUMMARY
MRPL share price: अक्टूबर-दिसंबर तिमाही नतीजों का सीजन जारी है. एमआरपीएल ने तिमाही नतीजे जारी कर दिए है.
MRPL Q3 Results- साल 2022 की जुलाई-सितंबर तिमाही के मुकाबले साल 2022 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी के घाटे में कमी आई है. इस दौरान घाटा 1,789 करोड़ रुपये से घटकर 188 करोड़ रुपये पर आ गया है.
इस दौरान कंपनी की आमदनी 24,608 करोड़ रुपये से बढ़कर 26,557.4 करोड़ रुपये हो गई है.
कंपनी के शेयर पर नज़र डालें तो एक हफ्ते में शेयर 2 फीसदी गिरा है. एक महीने में शेयर 3 फीसदी बढ़ा है. एक साल में शेयर 24 फीसदी बढ़ा है. तीन साल में शेयर 27 फीसदी बढ़ा है.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.