SUMMARY
Offer for sale latest news : शेयर बाजार रेग्युलेटर सेबी ने कुछ नियमों में बदलाव किया है. ऑफर फॉर सेल के नियमों में बदलाव किया गया है. आइए आपको विस्तार से बताते हैं.
SEBI ने OFS की मिनिमम साइज 25 करोड़ रुपये तय की है. एक्सचेंज रूट के जरिए OFS की मिनिमम साइज 25 करोड़ रुपये है. आपको बता दें कि OFS यानी ऑफर फॉर सेल शेयरों को बेचने का एक तरीका होता है.
लिस्टेड कंपनी के प्रमोटरों अपनी मौजूदा शेयरहोल्डिंग (हिस्सेदारी) पारदर्शी तरीके से घटाने का मौका मिलता है.इसके जरिए एक्सचेंज के बिडिंग प्लेटफॉर्म के जरिए शेयर सेल में ज्यादा इन्वेस्टर्स का पार्टिसिपेशन सुनिश्चित होता है.
OFS के जरिए जो शेयर बिकते हैं उनमें रीटेल यानी छोटे निवेशक, म्यूचुअल फंड्स, फॉरन पोर्टफोलियो इन्वेस्टर्स (FPI, FII), इंश्योरेंस कंपनियां, कॉरपोरेट्स, दूसरे क्वॉलिफाइड इंस्टीट्यूशनल बिडर्स, हिंदू अनडिवाइडेड फैमिलीज (HUF) और NRI सहित सभी हिस्सा ले सकते है.
OFS में पेपरवर्क कम होता है क्योंकि यह प्लेटफॉर्म बेस्ड होता है और इसमें ट्रांजैक्शन चार्ज, STT वगैरह छोड़कर बाकी एडिशनल चार्ज नहीं होते. अलॉटमेंट प्राइस बिडिंग खत्म होते ही तय हो जाता है और उसी दिन एलोकेशन हो जाता है.
बिडिंग में कामयाब रहने वाले इन्वेस्टर्स के डीमैट एकाउंट में शेयर टी+1 बेसिस पर अगले दिन आ जाते हैं. इस रूट की सबसे बड़ी कमी यह है कि इनवेस्टर्स को OFS के लिए पूरी रकम ब्रोकर के पास एडवांस में रखनी होती है.