SUMMARY
Page Industries Q3 Results: जॉकी (Jockey) का कारोबार करने वाली कंपनी पेज इंडस्ट्रीज ने दिसंबर में खत्म हुई तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं.
Page Industries Q3 Results: जॉकी (Jockey) का कारोबार करने वाली कंपनी पेज इंडस्ट्रीज ने बड़ा एलान किया है. कंपनी ने अक्टूबर से दिसंबर के दौरान का अपना नफा-नुकसान बता दिया है.
अक्टूबर 2022 से दिसंबर 2022 के दौरान पेज इंडस्ट्रीज का मुनाफा 124 करोड़ रुपये रहा, जबकि इससे पिछले साल की समान अवधि के दौरान यह आंकड़ा इससे ज्यादा यानी 174 करोड़ रुपये था.
इस दौरान EBITDA पिछले साल के 250 करोड़ से कम होकर 192 करोड़ रुपये हो गया है. वहीं EBITDA मार्जिन 21.1 फीसदी से घटकर 15.8 फीसदी हो गया.
पेज इंडस्ट्रीज की इनकम की बात करें, तो तीसरी तिमाही में यह 1190 करोड़ रुपये से बढ़कर 1223 करोड़ रुपये हो गई है.
इसके साथ ही कंपनी ने शेयरहोल्डर्स के लिए बड़ी घोषणा की है. इसके तहत 60 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से डिविडेंड मिलेगा.