SUMMARY
PATANJALI FOODS Restuls: कंपनी ने अक्टूबर-दिसंबर तिमाही नतीजों का ऐलान कर दिया है. आइए आपको आमदनी और मुनाफे के बारे में बताते हैं,
एफएमसीजी सेक्टर की बड़ी कंपनी पतंजलि फूड्स ने तिमाही नतीजों का ऐलान कर दिया है. साल 2021 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के मुकाबले साल 2022 की अक्टूबर दिसंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 234 करोड़ रुपये से बढ़कर 269 करोड़ रुपये हो गया है.
इस दौरान कंपनी की आमदनी 6,280 करोड़ रुपये से बढ़कर 7,927 करोड़ रुपये हो गई है.
पतंजलि के शेयर ने एक महीने में 5 फीसदी का रिटर्न दिया है. तीन महीने में शेयर 20 फीसदी टूटा है. एक साल में शेयर ने 37 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है.
कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी घटी है. बीती 5 तिमाही में ये 98.9 फीसदी से कम होकर 80.82 फीसदी पर आ गई है. कंपनी में एफआईआई की हिस्सेदारी 2.27 फीसदी है. घरेलू संस्थागत निवेशकों की हिस्सेदारी 3.48 फीसदी है.