SUMMARY
PayTm share Price: कंपनी ने अपने जनवरी महीने के अपडेट्स में बताया है कि उसकी मंथली ट्रांजिक्टिंग यूनिट (MTU) सालाना आधार 29 फीसदी बढ़कर 8.9 करोड़ हो गई है
अगर आपके पास PAYTM का शेयर है तो यह खबर आपके लिए काफी जरूरी हो सकती है. कंपनी ने अपने जनवरी महीने के अपडेट्स में बताया है कि उसकी मंथली ट्रांजिक्टिंग यूनिट (MTU) सालाना आधार 29 फीसदी बढ़कर 8.9 करोड़ हो गई है जबकि मर्चेंट पेमेंट वॉल्यूम (GMV) सालाना आधार 44 फीसदी बढ़कर 1.2 लाख करोड़ हो गई है.
कंपनी ने अपने जनवरी अपडेट्स में बताया कि इस दौरान उसने 39 लाख आवंटित किये जिनमें सालाना आधार पर 103 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. जनवरी में कंपनी की लोन आवंटन 327 फीसदी बढ़कर 3,928 करोड़ रुपए हो गया है.
ब्रोकरेज मैक्वायरी रिसर्च ने वन97 कम्युनिकेशंस पर डबल अपग्रेड दिया है, जो डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म पेटीएम चलाता है. मैक्वायरी ने स्टॉक पर 'आउटपरफॉर्म' की राय दी है और लक्ष्य को बढ़ाकर 800 रुपए कर दिया है, जो मौजूदा स्तरों से 36 प्रतिशत अधिक है. रिसर्च फर्म ने आगे कहा कि पेटीएम ने कुल एक्सपेंशन और चार्जेज को नियंत्रित करने में कामयाबी हासिल की है. मुनाफा देने के लिए प्रबंधन के नजरिए में स्पष्ट बदलाव दिख रहा है.