SUMMARY
Paytm Share Price : गिरते बाजार के बीच पेटीएम का शेयर लगातार तेजी दिखा रहा है. एक महीने में शेयर 15 फीसदी, तीन महीने में 41 फीसदी की तेजी आई है.
अगर आपने पेटीएम का शेयर खरीदा है या फिर खरीदने की तैयारी में है तो ये खबर आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं क्योंकि कंपनी को लेकर बड़ी खबर आ रही है.
अंग्रेजी की वेबसाइट इकोनॉमिट टाइम्स की खबर के मुताबिक, चीन के बड़े कारोबारि Jack Ma वाला Ant Group पेटीएम में हिस्सेदारी बेचने की तैयारी कर रही है.
खबर में बताया गया है कि सूत्रों ने बताया है कि पेटीएम में आंट ग्रुप हिस्सेदारी को घटाकर थ्रेसहॉल्ड लिमिट तक लाना चाहता है. शेयर बायबैक के कारण आंट ग्रुप की हिस्सेदारी कंपनी में बढ़ गई है. हालांकि, हिस्सेदारी को लकेर बातचीत शुरुआती स्टेज पर है.
Ant Group के पास दिसंबर 2022 तक वन 97 की हिस्सेदारी 24.86 फीसदी थी. जो कि शेयर बायबैक के बाद बढ़कर 25 फीसदी के पार पहुंच गई है.
आपको बता दें कि Ant Group की भारत में करीब 10 फिनटेक कंपनियों में हिस्सेदारी है.