SUMMARY
Paytm Q3 Results: पेटीएम ने अक्टूबर-दिसंबर तिमाही नतीजों का ऐलान कर दिया है. कंपनी की आमदनी 42 फीसदी बढ़ी है.
पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन 97 कॉम्युनिकेशंस ने साल 2022 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही नतीजों का ऐलान कर दिया है. साल 2021 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के मुकाबले आमदनी 42 फीसदी बढ़कर 2062 करोड़ रुपये हो गई है.
इस दौरान कंपनी के घाटे में कमी आई है. 778.5 करोड़ रुपये से गिरकर 392.1 करोड़ रुपये पर आ गया है.
पेटीएम ने EBITDA (earnings before interest, taxes) (ESOP से पहले) 31 करोड़ रुपये रहा है. अगर आसान शब्दों में कहें तो कामकाजी तौर पर कंपनी ने पहली बार मुनाफा दर्ज किया है. ये पिछले साल यानी साल 2021 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 393 करोड़ रुपये घाटे में था.
EBITDA का फुलफॉर्म होता है- Earning Before Interest Tax Depreciation & Amortisation. EBITDA कंपनियों के कामकाजी मुनाफे को कहते हैं. सर्विस सेक्टर में सिर्फ कारोबार से होने वाले मुनाफे को कामकाजी मुनाफा कहते हैं. कंपनियों की वो आय जो ब्याज, टैक्स, डेप्रिसिएशन/Amortisation को घटाने के पहले हो. मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों के लिए डेप्रिसिएशन/Amortisation, लोन का ब्याज, टैक्स, कोई अतिरिक्त आय या खर्च, नॉन रेकरिंग आय या खर्च कामकाजी मुनाफे में नहीं आते हैं.
पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर शर्मा का कहना है कि - मैंने आपको 6 अप्रैल, 2022 को लिखा था, और सितंबर 2023 तिमाही तक ESOP की लागत में कमी से पहले EBITDA के लिए एक लक्ष्य निर्धारित किया था. मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि हमारी कंपनी ने दिसंबर 2022 में EBITDA के इस मील के पत्थर को हासिल कर लिया है.