SUMMARY
Paytm share price target 2022- ब्रोकरेज हाउस CLSA ने Paytm के शेयर पर अपनी राय में बदलाव किया है. शेयर पर अब खरीदारी की राय दी है. लक्ष्य 650 रुपये तय किया है. आइए जानें ऐसा क्यों किया?
अगर आपने Paytm का शेयर खरीदा है या खरीदने की तैयारी हैं तो आपको बता दें कि विदेशी ब्रोकरेज हाउस CLSA ने शेयर पर अपनी राय को बदलते पर हुए बेचने की जगह अब खरीदारी की राय दी है.
रिपोर्ट में कहा गया है कि शेयर दो हफ्ते में 25-30 फीसदी टूटा है. कई बड़े निवेशकों ने शेयरों में बिकवाली की है. हालांकि, कंपनी की बैलेंसशीट में 100 करोड़ अमेरिकी डॉलर करीब 8200 करोड़ रुपये हैं.
एडविन डील के बाद शेयर 25 से 40 फीसदी के डिस्काउंट पर आ गया है. इसीलिए हम अपने राय में बदलाव करते हुए खरीदारी की सलाह दे रहे हैं. शेयर पर लक्ष्य 650 रुपये का रहेगा.
रिपोर्ट में बताया गया है कि कंपनी का नेट टेक रेट पहले से बेहतर हुआ है. ये 0 फीसदी से बढ़कर 0.13 फीसदी पर पहुंच गया है. साउंडबॉक्स से कंपनी की आमदनी बढ़ रही है. कुल आमदनी में इसकी हिस्सेदारी 14 फीसदी हो गई है.
पेटीएम ने क्रेडिट कार्ड बिजनेस में अच्छी ग्रोथ आ रही है. इससे आने वाले दिनों में कंपनी को सहारा मिलेगा.शेयर में आई गिरावट के बाद वैल्यूएशन काफी आकर्षक स्तर पर आ गई है.