SUMMARY
PG electroplast share price : अगर आपने PG Electroplast का शेयर खरीदा है या फिर खरीदने की तैयारी है तो ये खबर आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है.
PG Electroplast के शेयर ने गिरते बाजार में भी तेजी दिखाई है. एक महीने में शेयर 17 फीसदी बढ़ा है. तीन महीने में 19 फीसदी, एक साल में 100 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं, तीन साल में शेयर ने 2900 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है.
अब खबर आई है कि कंपनी QIP के जरिए रकम जुटा सकती है. CNBC-TV18 को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, कंपनी का क्यूआईपी जल्द आ सकता है.
अब आपको QIP यानी qualified institutional placement के बारे में बताते हैं. कंपनियां QIP का इस्तेमाल घरेलू बाज़ार से रकम जुटाने के लिए करती हैं. QIP के लिए मार्केट रेग्युलेटर यानी SEBI से मंज़ूरी की ज़रूरत नहीं है. QIP के लिए कंपनी नियमों के मुताबिक शेयर का भाव तय करती है. QIP का भाव शेयर के 2 हफ्ते के औसत भाव से कम नहीं हो सकता है.
QIP में कौन शेयर खरीद सकता है -QIP के जरिये इंश्योरेंस कंपनियों, वित्तीय संस्थानों को शेयर जारी हो सकते हैं. विदेशी संस्थागत निवेशकों और वेंचर्स कैपिटल फंड्स को भी शेयर जारी हो सकते हैं.
QIP से फायदा-QIP कंपनियों के पास रकम जुटाने का आसान और किफायती तरीका है. शेयर की बेहतर प्राइसिंग से निवेशकों को भी फायदा होता है.