SUMMARY
Q2 results india: Vedanta, डॉ रेड्डीज, वेदंता समेत देश की 13 बड़ी कंपनियों ने तिमाही नतीजों का ऐलान किया है. यहां चेक करें पूरी डिटेल्स
(1) Vedanta Q2: कंसो मुनाफा 5,812 करोड़ रुपये से घटकर 2,690 करोड़ रुपये, कंसो आय 30,048 करोड़ रुपये से बढ़कर 36,237 करोड़ रुपये हुई. मार्जिन 34.1% से घटकर 20.1% पर आ गई है. (2) TATA POWER Q2: मुनाफा 506 करोड़ रुपये से बढ़कर 935.2 करोड़ रुपये हो गया है. आय 9,810.2 करोड़ रुपये से बढ़कर 14,030.7 करोड़ रुपये हो गई है. मार्जिन 17% से घटकर 12.6% पर आ गए है.
(3) Sona Blw Precision Q2: मुनाफा 88.2 करोड़ रुपये से बढ़कर 92.5 करोड़ रुपये, आय 577 करोड़ रुपये से बढ़कर 652.9 करोड़ रुपये हो गई है. मार्जिन 25.3% से घटकर 24.7% पर आ गए है. (4) DR REDDY'S Q2: मुनाफा 992 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,112.8 करोड़ रुपये, आय 5,763.2 करोड़ रुपये से बढ़कर 6,305.7 करोड़ रुपये हो गई है. मार्जिन 27% से बढ़कर 30.6% हो गए है.
(5) Astec LifeSciences Q2: मुनाफा 9.1 करोड़ रुपये से बढ़कर 18.3 करोड़ रुपये हो गई है. आय 102.6 करोड़ रुपये से बढ़कर 199.7 करोड़ रुपये हो गई है. मार्जिन 20.6% से घटकर 16.7% पर आ गए है. (6) Blue Dart Express Q2: मुनाफा 90.6 करोड़ रुपये से बढ़कर 93.6 करोड़ रुपये, आय 1,123.6 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,325.3 करोड़ रुपये हो गई है. मार्जिन 24.5% से घटकर 18.3% पर आ गए है.
(7) Datamatics Global Services Q2: मुनाफा 43.4 करोड़ रुपये से घटकर 40 करोड़ रुपये, आय 326.9 करोड़ रुपये से बढ़कर 343.4 करोड़ रुपये हो गए है. (8) MRPL Q2: 2,716.3 करोड़ रुपये के मुनाफे के मुकाबले 1,779.3 करोड़ रुपये का घाटा. आय 32,289 करोड़ रुपये से घटकर 24,608 करोड़ रुपये हो गई है.
(9) CCL Products India Q2: मुनाफा 49.3 करोड़ रुपये से बढ़कर 57.8 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है. आय 336.6 करोड़ रुपये से बढ़कर 506.6 करोड़ रुपये हो गई है. (10) Olectra Greentech Q2: मुनाफा 3.6 करोड़ रुपये से बढ़कर 7.4 करोड़ रुपये हो गई है. आय 71.4 करोड़ रुपये से बढ़कर 177.3 करोड़ रुपये हो गई है.
(11) JSW Energy Q2: मुनाफा 339.2 करोड़ रुपये से बढ़कर 465.7 करोड़ रुपये, आय 2,087.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,387.5 करोड़ रुपये हो गई है. मार्जिन 44.5% से घटकर 37.3% पर आ गई है. (12) NGL Fine-Chem Q2: मुनाफा 13.9 करोड़ रुपये से घटकर 4.7 करोड़ रुपये पर आ गया है. आय 78.4 करोड़ रुपये से घटकर 67.7 करोड़ रुपये हो गई है.
(13) IFB Ind Q2: कंसो मुनाफा 24.5 करोड़ रुपये से घटकर 24.1 करोड़ रुपये पर आ गई है. कंसो आय 990 करोड़ रुपये से बढ़कर 1120 करोड़ रुपये हो गई है.