SUMMARY
Samvardhana Motherson Share Price : गुरुवार की सुबह शेयर बाजार खुलते ही Samvardhana Motherson के शेयरों में बड़ी ब्लॉक डील हुई है.
शेयर पर नज़र डालें तो एक हफ्ते में शेयर में 8 फीसदी की गिरावट आई है. एक महीने में 4 फीसदी टूटा है. हालांकि, तीन महीने में शेयर 7 फीसदी बढ़ा है. एक साल में शेयर 14 फीसदी गिरा है.
गुरुवार को सुबह शेयर बाजार खुलते ही Samvardhana Motherson के शेयरों में बड़ी ब्लॉक डील हुई.
Sumitomo Wiring Systems ने 23.2 करोड़ शेयर ब्लॉक डील के जरिए बेचे हैं.
ये कुल हिस्सेदारी का 3.7 फीसदी हिस्सा है.
शेयर बेचकर Sumitomo Wiring Systems को 1650 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है.