SUMMARY
Sapphire Foods India Ltd : शेयर बाजार बंद होने के बाद सफायर फूड्स को लेकर बड़ी खबर आई है. सूत्रों की मानें तो शेयर पर बड़ी ब्लॉक डील हो सकती है.
सीएनबीसी आवाज़ को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सफायर फूड्स के शेयर पर बड़ी ब्लॉक डील हो सकती है. Mauritius international 39 लाख शेयर, Goldman Sachs Asset management 32 लाख शेयर, QSR mgmt trust 1.45 लाख शेयर बेच सकता है.
माना जा रहा है कि ये ब्लॉक डील 1330 रुपये पर हो सकती है.11.4 फीसदी हिस्सेदारी का सौदा हो सकता है.
सफायर फूड्स ब्लॉक डील-सफायर फूड्स में 400 करोड़ रुपये की ब्लॉक डील हो सकती है. इस डील को ब्रोकर Spark Capital कराएगा.
सफायर फूड्स के शेयर का एक हफ्ते में 1 फीसदी टूटा है. वहीं, एक महीने में 1 फीसदी चढ़ा है. तीन महीने में 2 फीसदी की गिरावट आई है. एक साल में शेयर ने 14 फीसदी का रिटर्न दिया है.