SUMMARY
SEBI new rules : शेयर बाजार रेग्युलेटर SEBI ने नए नियमों को लेकर सर्कुलर जारी किया है. आइए आपको विस्तार से बताते हैं.
अगर आप शेयर बाजार में पैसा लगाते हैं या फिर लगाने की तैयारी में है तो ये खबर आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं क्योंकि SEBI ने इश्यू समरी डॉक्यूमेंट पर सर्कुलर जारी किया है.
नए नियमों के मुताबिक, कंपनियों को IPO के लिए इश्यू समरी डॉक्यूमेंट फाइल करना होगा. 1 मार्च से IPO के लिए इश्यू समरी डॉक्यूमेंट जरूरी है.
आपको बता दें कि ये नया फैसला निवेशकों और शेयरों पर रिपोर्ट बनाने वालों, सरकारी पॉलिसी बनाने वालों के लिए किया गया है. इस फैसले से इश्यू से जुड़े सभी डेटा और जानकारी आसानी से निवेशकों के पास पहुंच सके. इसलिए सेबी ने नया फॉर्मेट जारी किया है.
शेयर बायबैक, ओपन ऑफर के लिए भी डॉक्यूमेंट इश्यू समरी डॉक्यूमें जारी करना जरूरी है. शेयर इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट के लिए डॉक्यूमेंट जारी करना जरूरी है.
कंपनियों को स्टॉक एक्सचेंज के जरिए इश्यू समरी डॉक्यूमेंट जारी करना होगा. स्टॉक एक्सचेंज को वेबसाइट पर इश्यू समरी डॉक्यूमेंट डालना होगा. संबंधित डेटा प्वाइंट को दिखाने के लिए ये डॉक्यूमेंट जरूरी है.