SUMMARY
Stocks To Watch : आज उत्तर भारत में होली के अवसर के बीच घरेलू शेयर बाजार खुला है. दोनों एक्सचेंज BSE और NSE पर कारोबार होगा. खबरों के दम पर आज कई शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है.
अदाणी ग्रुप शेयर: अदाणी ग्रुप ने शेयरों के बदले लिए गए लोन का बोझ कम करने के लिए 7000 करोड़ रुपए से ज्यादा के लोन का भुगतान कर दिया है. इस कदम से ग्रुप की कई कंपनियों के शेयर रिलीज हो जाएंगे और कंपनी के कर्ज बोझ में कुछ कमी आएगी. ग्रुप ने कहा है कि उसने 90 करोड़ डॉलर यानी करीब 7400 करोड़ रुपए के बराबर के शेयरों पर लिए कर्ज का भुगतान किया है.
L&T : रक्षा मंत्रालय से 3 ट्रेनिंग जहाज के लिए 3,100 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है. इन जहाजों का इस्तेमाल नेवी के ऑफिसर कैडेट की ट्रेनिंग के लिए इस्तेमाल किया जाएगा. इन जहाजों को भारत में ही डिजाइन और तैयार किया जाएगा. कंपनी चेन्नई के कट्टूपल्ली स्थित शिपयार्ड में इन्हें तैयार करेगी.
Hindustan Aeronautics: एयरफोर्स से 70 HTT-40 ट्रेनर एयरक्राफ्ट का ऑर्डर मिला है, जिसकी कुल कीमत करीब 6,800 करोड़ रुपए है. HTT-40 टर्बो प्रॉप एयरक्राफ्ट होता है. 6 साल में इन एयरक्राफ्ट्स की सप्लाई करनी होगी.
Power Grid: 2 प्रोजेक्ट में करीब 4,000 करोड़ रुपए के निवेश की मंजूर मिल गई है. कंपनी को नवंबर 2025 में शुरू होने वाले 524 करोड़ रुपए और नवंबर 2024 में शुरू होने वाले 3,546.9 करोड़ रुपए के दूसरे प्रोजेक्ट के लिए मंजूरी मिली है.
Indraprastha Gas: कंपनी Genesis Gas Solutions के स्मार्ट मीटरिंग प्लांट लगाएगी. इसके लिए कंपनी ने Genesis Gas Solutions के साथ जॉइंट वेंचर यानी JV साइन कर लिया है. इस स्मार्ट मीटरिंग प्लांट पर कंपनी करीब 110 करोड़ रुपए खर्च करेगी और इसे अप्रैल 2024 तक शुरू करने का लक्ष्य है.
Wipro: कंपनी ने अमेरिका का अपना हेडक्वॉर्टर न्यू जर्सी में खोला है. कंपनी की कुल ग्लोबल आय में अमेरिकी क्षेत्र का 60% योगदान है. अमेरिका, कनाडा और मेक्सिको और ब्राजील में Wipro के करीब 20,500 कर्मचारी काम करते हैं.
Ajanta Pharma: 10 मार्च को कंपनी शेयर बायबैक पर विचार करेगी. इक्विटी शेयरों के बायबैक प्रस्ताव पर फैसला लेने के लिए 10 मार्च को बोर्ड की बैठक है.
Jaypee Infratech: कंपनी की रिजॉल्युशन प्लान को NCLT से मंजूरी मिल गई है. कंपनी को मुंबई की Suraksha Reality अधिग्रहण करेगी.
PVR: कंपनी ने चेन्नई में 11 स्क्रीन का मल्टीप्लेक्स खोला है. ये स्क्रीन्स चेन्नई के Phoenix Marketicty में खुला है. इसके साथ ही कुल 114 शहरों में कंपनी के कुल 1,674 स्क्रीन्स हो चुके हैं.
KPI Green Energy: कंपनी ने Garrison Engineer के साथ 1,845 MWAC क्षमता वाले हाइब्रिड पावर के लिए 20 साल का करार किया है.
NBCC India: कंपनी के 541 करोड़ रुपए के तीन कंस्ट्रक्शन और डेवलपमेंट प्रोजेक्ट मिला है. इसमें जम्मू & कश्मीर में 217.27 करोड़ रुपए का एक नया इंडस्ट्रियल एस्टेट प्रोजेक्ट भी शामिल है. इसके अलावा भुवनेश्वर में केमिकल टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट के लिए 300 करोड़ रुपए का ऑर्डर शामिल है.
LTIMindtree: कंपनी ने यूरोप में डिलीवरी सेंटर खोला है. यूरोपीय क्षेत्र में विस्तार योजना के तहत कंपनी ने पोलेंड में ये डिलीवरी सेंटर खोला है.
Sun Pharmaceutical: कंपनी ने Concert Pharmaceuticals का अधिग्रहण पूरा कर लिया है, जोकि एक बायोफार्मास्युटिकल कंपनी है.