SUMMARY
Stock Dividend : भारत की सबसे बड़ी गैस कंपनी GAIL और नेशनल एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड (NALCO) ने शेयरहोल्डर्स की बड़ी खुशखबरी देते हुए डिविडेंड का एलान किया है.
गैस कंपनी GAIL ने 31 मार्च 2023 को खत्म होने वाले कारोबारी साल के लिए 40 फीसदी या 4 रुपए प्रति इक्विटी शेयर के अंतरिम डिविडेंड का एलान किया है.
कंपनी ने अपने निदेशक मंडल की ओर से पेमेंट को मंजूरी देने के बाद एक बयान में कहा कि कुल डिविडेंड भुगतान 2,630 करोड़ रुपए होगा.
गेल के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक संदीप कुमार गुप्ता ने कहा कि कंपनी शेयरहोल्डर्स को उनके निवेश पर लॉन्ग टर्म रिटर्न दे रही है.
Nalco ने चालू वित्त वर्ष के लिए 2.5 रुपए प्रति इक्विटी शेयर का दूसरा अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है.
कंपनी सभी पात्र शेयरहोल्डर्स को दूसरे डिविडेंड का भुगतान 31 मार्च या उससे पहले करेगी.