SUMMARY
Dividend Stocks Today : कई कंपनियों ने अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के नतीजों के बाद शेयरहोल्डर्स को डिविडेंड देने का ऐलान किया है. इनमें से कई कंपनियों के डिविडेंड का एक्स-डेट आज ही है.
शेयर बाजार में लिस्ट कई कंपनियां लगातार अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर रही हैं. इसके साथ ही इनमें से कुछ कंपनियों निवेशकों के लिए डिविडेंड का भी ऐलान कर रही है. आज हम आपको कुछ ऐसे ही शेयरों के बारे में बता रहा हैं, जिनमें निवेश कर डिविडेंड के जरिए मोटी कमाई करने का जबरदस्त मौका है. लेकिन याद रखें की इन शेयरों में डिविडेंड का एक्स-डेट आज ही है. आगे इनके बारे में जानते हैं.
Vaibhav Global: ये कंपनी 2 रुपये प्रति शेयर के फेस वैल्यू के साथ 1.50 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड दे रही है. इस स्टॉक का आज एक्स-डिविडेंड डेट है. ये शेयर 300 रुपये के करीब कारोबार कर रहा है.
IIFL Securities: इस कंपनी ने 10 रुपये प्रति शेयर के फेस वैल्यू पर 3 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया है. आज इस डिविडेंड का एक्स-डिविडेंड डेट है.
KEI Industries: इस कंपनी ने 3 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड देने का ऐलान किया है. कंपनी के बोर्ड ने इसके लिए 2 रुपये प्रति शेयर का फेस वैल्यू तय किया है. इसका एक्स-डिविडेंड डेट आज है.
NTPC: सरकारी क्षेत्र की इस कंपनी ने 4.25 रुपये प्रति शेयर के भाव पर डिविडेंड का ऐलान किया है. कंपनी ने इसके लिए 10 रुपये प्रति शेयर का फेस वैल्यू तय किया है. इस शेयर एक्स-डिविडेंड डेट आज है. इसका रिकॉर्ड डेट अगले दिन यानी कल (4 फरवरी) होगा.
Motilal Oswal Financial Services: इस कंपनी ने 7 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से डिविडेंड देने का ऐलान किया है. कंपनी ने ये डिविडेंड 1 रुपये प्रति शेयर के फेस वैल्यू पर तय किया है. आज इस शेयर का एक्स-डिविडेंड डेट और कल रिकॉर्ड डेट है.
Vedanta: इस कंपनी ने 1 रुपये प्रति शेयर के फेस वैल्यू पर 12.50 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड देने का ऐलान किया है. आज इस शेयर का एक्स-डिविडेंड डेट है. इसके लिए रिकॉर्ड डेट कल यानी 4 फरवरी को है.
Torrent Pharmaceuticals: फार्मा सेक्टर की इस कंपनी ने 14 रुपये प्रति शेयर के भाव पर डिविडेंड देने का ऐलान किया है. कंपनी ये डिविडेंड 5 रुपये प्रति शेयर के फेस वैल्यू पर देने का ऐलान किया है. आज इस शेयर का एक्स-डिविडेंड डेट है.
Coforge: टेक सेक्टर की इस कंपनी ने तीसरी तिमाही के नतीजों के बाद 19 रुपये प्रति शेयर का ऐलान किया है. कंपनी ये डिविडेंड 10 रुपये प्रति शेयर के फेस वैल्यू पर देने का ऐलान किया है. इस शेयर का भी एक्स-डिविडेंड डेट है.