होमफोटोशेयर बाजारशेयर बाजार में कारोबार का समय बढ़ाने को लेकर आई बड़ी खबर, अब निवेशकों को क्या होगा?

शेयर बाजार में कारोबार का समय बढ़ाने को लेकर आई बड़ी खबर, अब निवेशकों को क्या होगा?

शेयर बाजार में कारोबार का समय बढ़ाने को लेकर आई बड़ी खबर, अब निवेशकों को क्या होगा?
Profile image

By Ankit Tyagi  Feb 21, 2023 7:49:01 PM IST (Updated)

Switch to Slide Show
Switch-Slider-Image

SUMMARY

Stock Market extended trading hours : शेयर बाजार में ट्रेडिंग आवर्स यानी कारोबार के समय को बढ़ाने की बातें फिर से चर्चा में है. आइए आपको विस्तार से बताते हैं,

शेयर बाजार
Image-count-SVG1 / 5
(Image: )

मौजूदा समय में सोमवार से शुक्रवार को शेयर बाजार सुबह 9 बजे खुलता है. पहले 15 मिनट प्री मार्केट ट्रेड होता है. इसमें सौदे सेटल होते है. इसके बाद सुबह 9:15 मिनट पर बाजार में कारोबार शुरू हो जाता है. शाम 3:30 बजे मार्केट बंद होता है. निवेशक लगातार शेयर बाजार के समय को बढ़ाने की मांग करते आ रहे है.

शेयर बाजार
Image-count-SVG2 / 5
(Image: )

डेरिवेटिव यानी फ्यूचर एंड ऑप्शन ट्रेडिंग के घंटे बढ़ाने पर फिर बाजार में चर्चाएं गर्म है. CNBC TV18 को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक NSE सभी लोगों यानी ट्रेडर्स, स्टॉक एक्सचेंज और निवेशकों से इस पर बातचीत कर रही है. हालांकि, फैसले की कोई समय सीम तय नहीं है.

शेयर बाजार
Image-count-SVG3 / 5
(Image: )

शेयर बाजार खुलने और बंद होने के समय को लेकर सेबी चेयरमैन माधबी पुरी बुच ने बोर्ड बैठक के बाद दिसंबर 2022 में उन्होंने कहा था कि स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई और एनएसई चाहें तो ट्रेडिंग आवर्स बढ़ा सकती है. शेयर बाजार में कारोबार के समय को बढ़ाने के लिए कोई पाबंदी नहीं है.

शेयर बाजार
Image-count-SVG4 / 5
(Image: )

एक्सपर्ट्स कहते हैं कि इससे ब्रोकर्स को बड़ा फायदा होगा. क्योंकि ट्रेडिंग आवर्स बढ़ने से ब्रोकरेज बढ़ेगी.

शेयर बाजार
Image-count-SVG5 / 5
(Image: )

निवेशकों को क्या फायदा होगा? एक्सपर्ट्स का कहना है कि ट्रेडिंग आवर्स बढ़ने से निवेशकों को भी बाजार में कमाई का ज्यादा मौका मिलेगा. हालांकि, ज्यादातर लोग इंडेक्स ट्रेडिंग आवर्स बढ़वाना चाहते है. जैसे एसजीएस निफ्टी और डाओ फ्यूचर्स में होता है. इससे निवेशकों को एंट्री और एग्जिट का ज्यादा समय मिल पाएगा.

बिजनेस की लेटेस्ट खबर, पर्सनल फाइनेंस, शेयर बाजार (स्टॉक मार्केट) की ब्रेकिंग न्यूज और स्टॉक टिप्स, इन्वेस्टमेंट स्कीम और आपके फायदे की खबर सिर्फ CNBCTV18 हिंदी पर मिलेगी. साथ ही अपने फेवरेट चैनल सीएनबीसी आवाज़ को यहां फोलो करें और लाइक करें हमें फेसबुक और ट्विटर पर.
arrow down
CurrencyCommodities
CompanyPriceChng%Chng