SUMMARY
NSE circulars latest news in hindi : देश की सबसे बड़ी एक्सचेंज ने नए नियमों से जुड़ा सर्कुलर जारी किया है.
शुक्रवार को पहले NSE यानी नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने ट्रांजैक्शन चार्ज को लेकर बड़ा ऐलान किया. NSE ने ट्रांजैक्शन चार्ज को घटा दिया.अब ट्रांजैक्शन चार्ज में 4 फीसदी की कटौती की गई है. ये ट्रांजैक्शन चार्ज 2021 में बढ़ाए गए थे, जिन्हें अब वापस लेने का फैसला लिया गया है. ट्रांजैक्शन की नई दरें 1 अप्रैल 2023 से लागू होगा. इसके अलावा एक और बड़ा ऐलान किया है. जिससे जुड़ा सर्कुलर भी जारी हो गया है.
NSE के नियम-अगर आप ऑप्शन में ट्रेड करते हैं तो नया नियम आपके लिए है. दरअसल मिडकैप निफ्टी इंडेक्स ऑप्शन एक्सपायरी साइकल चेंज हो गया है. मंगलवार से बुधवार में बदल दिया है. एक्सपर्ट चंदन तापड़िया का कहना है कि अभी तक यह ज्यादा लिक्विड नहीं है लेकिन अगले 2-3 हफ्ते में यह स्विंग देखने को मिल सकता है.,