SUMMARY
Stocks To Watch: आज खबरों के दम पर कई शेयरों में एक्शन देखने को मिलेगा. इनमें HDFC, PNC Infra, Info Edge, Linde India और Power Grid जैसे शेयर शामिल हैं.
Zydus Lifesciences: कंपनी को US FDA से Vigabatrin के ओरल सॉल्युशन के लिए अंतिम मंजूरी मिल गई है. ये दवा 2 साल से अधिक उम्र के मरीजों में दिमाग में होने वाली एक तरह की बीमारी के इलाज में इस्तेमाल होती है. कंपनी ये दवा अहमदाबाद की मोरैया फैसिलिटी में बनाएगी.
Linde India: कंपनी ने रिन्यूएबल पावर कंपनी FPEL Surya में 15.39 लाख इक्विटी शेयरों के बदले 7.69 करोड़ रुपए का निवेश किया है, जोकि करीब 26% होगा. कंपनी ने कैप्टिव मैकेनिज्म के तहत रिन्यूएबल पावर खरीदने के लिए ये निवेश किया है. इससे कंपनी को कम टैरिफ और आगे खर्च बचाने में मदद मिलेगी.
PNC Infratech: कंपनी को NHAI से उत्तर प्रदेश में दो रोड प्रोजेक्ट के लिए प्रोविजनल सर्टिफिकेट मिल चुका है. इसमें प्रोजेक्ट के शुरू होने की तारीख 12 जनवरी 20219 तय की गई है, जिसके पूरी होने की अवधि 910 दिन होगी. प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद कंपनी 15 साल तक इसके ऑपरेशन को भी संभालेगी.
Orchid Pharma: 7ACA टेक्नोलॉजी के लिए कंपनी की सब्सिडियरी Orchid Bio Pharma ने एक विदेशी कंपनी के साथ करार किया है. जुलाई 2022 में ही Orchid-Bio Pharma को सरकार की PLI स्कीम के तहत 7 ACA के प्रोडक्शन की मंजूरी मिली थी.
HAL: कंपनी को एसेसमेंट ईयर 2012-13 के लिए ITAT, बंगलुरु के निर्देश के बाद इनकम टैक्स विभाग से आदेश मिला है. ITAT ने कंपनी को रिसर्च और डेवलपमेंट पर 725.98 करोड़ रुपए खर्च करने की अनुमति दी थी. इसके तहत उन्हें 570.05 करोड़ रुपए का रिफंड मिलना है. रिफंड की रकम में 163.68 करोड़ रुपए का ब्याज भी शामिल है.
Kansai Nerolac Paints: कंपनी ने Polygel के Nerofix में 40% हिस्सा 37 करोड़ रुपए में खरीदा है. अब इसके बाद Nerofix पूरी तरह से Kansai की सब्सिडियरी के तौर पर काम करेगी. बताते चलें कि ये कंपनी Polygel Industries और Kansai Nerolac की JV कंपनी है. इस महीने के अंत तक ये अधिग्रहण पूरा होने की उम्मीद है.
Power Grid Corporation of India: छत्तीसगढ़ में दो इंटर-स्टेट ट्रांसमिशन सिस्टम से जुड़े प्रोजेक्ट के लिए सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी बनी है. कंपनी को इन दोनों प्रोजेक्ट्स के लिए LoI 2 मार्च को मिल चुका है.
Mahanagar Gas: कंपनी Unison Enviro का अधिग्रहण 531 करोड़ रुपए में करेगी. ये कंपनी Ashoka Buildcon की गैस डिस्ट्रब्यूशन सब्सिडियरी कंपनी है. हालांकि, इसके लिए अभी PNGRB से मंजूरी मिलनी बाकी है. फिलहाल Unison Enviro को PNGRB से महाराष्ट्र के रत्नागिरी, लातूर, ओस्मानाबाद और कर्नाटक के चित्रदुर्गा और देवनगेरे में सिटी गैस डिस्ट्रिब्युशन की मंजूरी मिल चुकी है.
Info Edge India: सब्सिडियरी कंपनी Redstart Labs 5.2 करोड़ रुपए Sploot में निवेश करेगी. Sploot पालतू जानवरों की पेरेंटिंग प्लैटफॉर्म कंपनी है. Redstart 5.2 करोड़ रुपए के बदले 1,822 शेयरों का अधिग्रहण करेगी. इस निवेशकों के बाद Sploot में कंपनी की कुल शेयरहोल्डिंग बढ़कर 24.13% हो जाएगी.
HDFC: NCLT ने HDFC Capital Advisors में HDFC Property Ventures और HDFC Venture Capital को शामिल करने के लिए मंजूरी दे दी है. HDFC Capital Advisors भी HDFC की एक सब्सिडियरी है.