SUMMARY
Stocks To Watch : शेयर बाजार के लिए मिलेजुले संकेत मिल रहे है. क्रेडिट सुईस की खबर के बाद कल अमेरिकी और यूरोपीय बाजार में गिरावट रही. हालांकि, अमेरिकी फ्यूचर्स और एसजीएक्स निफ्टी से पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं.
JSW Energy: कंपनी ने 25,000 कन्वर्टिबल डिबेंचर के जरिए 250 करोड़ रुपए जुटाए हैं. ये पिछले साल अक्टूबर में बोर्ड ने ये डिबेंचर जारी करने की मंजूरी दी थी. इन डिबेंचर्स की मैच्योरिटी की तारीख 13 मार्च 2026 है.
TIL: LIC ने कंपनी में 2.12% यानी 2.12 लाख शेयर ओपेन मार्केट के जरिए बेचे हैं. इसके बाद अब कंपनी में LIC की हिस्सेदारी 10.199% से घटकर 8.07% पर आ गई है.
Sona BLW Precision Forgings: सिंगापुर सरकार और सिंगापुर मोनेटरी अथॉरिटी की ओर से GIC Private ने कंपनी में 5.13% हिस्सा खरीदा है. ऑटो एंसिलरी कंपनी के शेयरों में ये खरीद 13 मार्च को हुई. इसके साथ ही अब कंपनी में GIC की होल्डिंग 1.47% से बढ़कर 6.6% पर पहुंच गई है.
Mindspace Business Parks REIT: कंपनी ने REIT स्तर के पहले ग्रीन बॉन्ड को जारी कर दिया है. 3 साल 30 की अवधि वाले बॉन्ड के जरिए Mindspace REIT ने 550 करोड़ रुपए जुटाए हैं. इस बॉन्ड पर सालाना 8.02% की दर हर तिमाही में पेमेंट होगा.
Sarda Energy & Minerals: कंपनी को छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण बोर्ड से कामकाज की मंजूरी मिल गई है. कंपनी रायपुर स्थिति अपनी मौजूदा मिल का विस्तार 1.8 लाख टन सालाना से बढ़ाकर 2.5 लाख टन सालाना कर रही है.
Ramkrishna Forgings & Titagarh Wagons: दोनों कंपनियों का कंसोर्शियम ने आत्मनिर्भर भारत पहल के तहत रेलवे के लिए पहिये बनाने और सप्लाई करने के लिए सबसे कम बोली लगाई है. इस टेंडर के जरिए भारत पहिये बनाने के लिए आयात पर निर्भरता को कम करना चाहता है. ये पहिये वंदे भारत जैसी सेमी-हाई स्पीड ट्रेनें और बुलेट ट्रेनें जारी हाई-स्पीड ट्रेनों के लिए होगा.
Federal Bank: अनसिक्योर्ड बेसिल III टियर-II जारी करने के जरिए फंड जुटाने पर चर्चा करने के लिए 18 मार्च को बोर्ड की बैठक होगी. प्राइवेंस प्लेसमेंट बेसिस पर कंपनी करीब 1,000 करोड़ रुपए जुटाने की योजना बना रही है.
Orient Paper and Industries: बोर्ड 475 करोड़ रुपए के कैपेक्स को मंजूरी दी है. कंपनी इस फंड का इस्तेमाल मध्य प्रदेश के मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी पर खर्च करेगी. कंपनी ऑपरेटिंग क्षमता बढ़ाकर 400 टन प्रति दिन तक करेगी.
NIBE: कंपनी को L&T से 57.33 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है. कंपनी L&T के लिए ब्रिज सेंटर मॉड्यूल स्ट्रक्चर है. मार्च 2024 तक ये ऑर्डर पूरा होने की उम्मीद है.