SUMMARY
Stocks To Watch: आज शेयर बाजार के लिए मिलेजुले संकेत हैं. इस बीच कई कंपनियों के अपडेट्स के दम पर शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है. कई कंपनियों ने कारोबारी साल 2023 के लिए अंतरिम डिविडेंड का भी एलान किया है.
Krsnaa Diagnostics: कंपनी ने मुंबई में BMC डिस्पेंसरीज के लिए हिंदुहृदयसम्राट बालासाहेब ठाकरे चिकित्सा के तहत 100 और पैथोलॉजी कलेक्शन सेंटर शुरू कर दिया है. इसके साथ ही कंपनी अब तक कुल 300 कलेक्शन सेंटर खोल चुकी है.
Dhanlaxmi Fabrics: कंपनी ने रीनोवेशन के लिए डोम्बीवली स्थित प्रोसेसिंग यूनिट को 6-8 महीनों के लिए बंद करेगी. रीनोवेशन का काम 1 अप्रैल से शुरू होगा. हालांकि, कोल्हापुर स्थिति यूनिट में काम जारी रहेगा.
Lupin: US FDA ने पुणे स्थित बायोरिसर्च सेंटर की जांच पूरी कर ली है. इस सेंटर पर कंपनी BA/BE, PK/PD, इन-विट्रो BE और बायोसिमिलर स्टडीज करती है. कंपनी को इस जांच में US FDA की ओर से कोई आपत्ति नहीं मिली है.
Surya Roshni: कंपनी को HPCL से सिटी गैस डिस्ट्रीब्युशन प्रोजेक्ट के लिए 3LPE कोटेड स्टील पाइप्सा का ऑर्डर मिला है. इस ऑर्डर की रकम 96.39 करोड़ रुपए है और इसे 8.5 महीनों में पूरा करना है.
Tata Chemicals: फिच रेटिंग ने कंपनी लंबी अवधि वाले फॉरने-करेंसी इश्युअर डिफॉल्ट रेटिंग (IDR) का आउटलुक 'स्टेबल' से 'पॉजिटिव' कर दिया है. इसके अलावा BB+ की रेटिंग भी दी है.
GAIL India: कंपनी ने कारोबारी साल 2023 के लिए 4 रुपए प्रति शेयर के भाव पर अंतरिम डिविडेंड का एलान किया है. डिविडेंड की कुल रकम 2,630 करोड़ रुपए होगी और इसके लिए 21 मार्च को रिकॉर्ड डेट तय किया गया है. मौजूदा शेयहोल्डिंग पैटर्न के तहत केंद्र सरकार को 1,355 करोड़ रुपए का डिविडेंड मिलेगा.
NALCO: कंपनी ने कारोबारी साल 2023 के लिए 2.50 रुपए प्रति शेयर के भाव पर अंतरिम डिविडेंड देने का एलान किया है. इसके लिए 21 मार्च रिकॉर्ड डेट तय किया गया है.
Sun TV Network: कंपनी ने कारोबारी साल 2022-2023 के लिए 2.50 रुपए प्रति शेयर के भाव पर अंतरिम डिविडेंड देने का एलान किया है.