SUMMARY
Sula vineyards ipo : आईपीओ 12 दिसंबर को खुलेगा और 14 दिसंबर तक निवेशक इसमें आवेदन कर सकेंगे. शेयरों का अलॉटमेंट 19 दिसंबर को फाइनल होगा और लिस्टिंग 22 दिसंबर को हो सकती है. सुला का IPO के जरिए 960 करोड़ रुपये जुटाएगी.
IPO-12-14 दिसंबर के बीच खुलेगा. आईपीओ के लिए 340-357 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड और 42 शेयरों का लॉट साइज फिक्स है यानी कि प्राइस बैंड के अपर प्राइस के हिसाब से खुदरा निवेशकों को कम से कम 14994 रुपये लगाने होंगे. शेयरों का अलॉटमेंट 19 दिसंबर को फाइनल होगा और लिस्टिंग 22 दिसंबर को हो सकती है. सुला का IPO के जरिए 960 करोड़ रुपये जुटाएगी.
मार्केट एक्सपर्ट्स खासे उत्साहित हैं. इसकी एक वजह ये भी है कि वाइन सेग्मेंट में ग्रोथ की काफी गुंजाइश है क्योंकि देश में एल्कोहॉल की खपत में इसकी महज एक फीसदी हिस्सेदारी है और भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा एल्कोहॉलिक मार्केट है. सुला की घरेलू वाइन मार्केट में 50 फीसदी हिस्सेदारी है. ग्रे मार्केट में इसके शेयर 34 रुपये की
Sula Vineyards ने 1996 में अपना पहला विनयार्ड खोला था. विनयार्ड में ही वाइन बनाने के लिए अंगूर की खेती और इससे वाइन बनाने का काम होता है. साल 2000 में कंपनी ने पहली बार अलग-अलग वेराइटी के अंगूर से वाइन बनाने का भी काम शुरू किया था. फिलहाल कंपनी 13 अलग-अलग ब्रांड के तहत 56 तरह के वाइन बनाती है. कंपनी के पास महाराष्ट्र और कर्नाटक में कुल 6 प्रोडक्शन फैसिलिटी है. इसमें से 4 फैसिलिटी कंपनी की है और 2 फैसिलिटी लीज पर है.
वाइन बनाने और इसक बिक्री से तो कंपनी की कमाई होती ही है. इसके अलावा कंपनी के पास दो वाइन रिसॉर्ट भी हैं, जिससे कमाई होती है. ये दोनों रिसॉर्ट महाराष्ट्र का नासिक जिले में हैं. इनका नाम Beyond Sula और The Source at Sula है. इसके अलावा कंपनी के पास Le Grand Noir, Hardys, Beluga Vodka जैसे इंटरनेशनल ब्रांड्स के साथ डीलरशीप अग्रीमेंट भी है.
कारोबारी साल 2021-22 में Sula Vineyards का मुनाफा पिछले साल के 3.01 करोड़ रुपए से बढ़कर 52.14 करोड़ रुपए पर रहा था. कंपनी की ऑपरेशन से होने वाली आमदनी 453.292 करोड़ रुपए से घटकर 417.96 करोड़ रुपए पर रही थी.
Sula Vineyards ने आईपीओ के जरिए 1000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई हैं.
Sula Vineyards ने इस बारें जानकारी देते हुए कहा कि 2 रुपए प्रति शेयर की फेस वैल्यू के साथ कंपनी 2,55,46,186 इक्विटी शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) लेकर आएगी. OFS में कंपनी के प्रोमोटर और मौजूदा शेयरहोल्डर्स अपनी हिस्सेदारी कम करते हैं. इसके लिए कंपनी ने Kotak Mahindra Capital, CLSA और IIFL Securities को मैनेजर नियुक्त किया है. इस IPO के लिए Kfin Technologies रजिस्ट्रार होगी. Sula Vineyards के शेयर दोनों एक्सचेंजों पर यानी BSE और NSE पर लिस्ट होंगे.