SUMMARY
Block Deal Latest news in Hindi: सीएनबीसी आवाज़ को सूत्रों से मिली जानकारी में पता चला है कि प्रोमोटर BIOCON ब्लॉक डील के जरिए SYNGENE में हिस्सा बेच सकता है.
SYNGENE में प्रोमोटर BIOCON हिस्सेदारी बेच सकता है. ये बिक्री ब्लॉक डील के जरिए 10 फीसदी हिस्सेदारी के लिए हो सकती है.
सूत्रों का कहना है कि SYNGENE में BIOCON 3-4 करोड़ शेयर बेच सकता है. डील के जरिए 2200 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है.
ये ब्लॉक डील मंगलवार को बंद भाव 562.30 रुपये से 1-3% डिस्काउंट पर हो सकती है.
आपको बता दें कि प्रमोटर बायोकॉन लगातार हिस्सेदारी घटा रहा है. बीती 5 तिमाही में ये 70.41 फीसदी से गिरकर 64.86 फीसदी पर आ गई है. हालांकि, इस दौरान विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शेयर में जमकर खरीदारी की है. उनकी हिस्सेदारी 13.82 फीसदी से बढ़कर 16.87 फीसदी हो गई है.