SUMMARY
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर राजेश गोपीनाथन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. इस खबर के बाद टाटा ग्रुप चर्चा में बना हुआ है. आइए आपको अब बताते हैं कि टाटा ग्रुप के लिए TCS कितनी जरुरी है?
टाटा ग्रुप के कुल मुनाफे में करीब 60 फीसदी हिस्सा TCS से आता है.
टाटा ग्रुप की कुल आमदनी में करीब 20 फीसदी हिस्सा TCS से आता है.
टाटा ग्रुप की कुल मार्केट में 57 फीसदी TCS की है.
टाटा ग्रुप के कुल कर्मचारियों में 60 फीसदी TCS के है.
TCS के शेयर का सीएजीआर 20 फीसदी है. वहीं, कंपनी पूरी तरह से कर्ज मुक्त है.