SUMMARY
Tech Mahindra Share Price: आईटी कंपनी शेयर Tech Mahindra में तेजी का सिलसिला जारी है. 16 फरवरी यानी गुरुवार को शेयर 1130 रुपये के पार पहुंच गया
आईटी कंपनी के शेयरों में तेजी लौट आई है. इस तेजी में Tech Mahindra का शेयर दो दिन में 15 फीसदी चढ़ गया है. एक महीने में शेयर 10 फीसदी, तीन महीने में शेयर 6 फीसदी उछला है. हालांकि, एक साल यानी साल 2022 के फरवरी महीने से लेकर साल 2023 के फरवरी महीने तक शेयर 22 फीसदी टूटा है. हालांकि, 3 साल में शेयर ने 35 फीसदी का रिटर्न दिया है. अब आपको बताते हैं तेजी क्यों आई है?
बाजार में नये CEO की घोषणा की अटकलों से शेयर में तेजी का रुझान बना हुआ है.
3 मार्च को कंपनी की इंवेस्टर्स के साथ बैठक है. इस बैठक में नए CEO की घोषणा हो सकती है.
एक्सर्ट्स का कहना है कि सस्ते वैल्यूएशन के चलते भी शेयर को सपोर्ट मिला है. हालिया तेज़ी के बाद भी शेयर 20x PE पर है. PE यानी price to earning ratio होता है. PE का आंकड़ा शेयर की वैल्युएशन की सही परख करता है. यानी जिस कंपनी का PE जितना कम होगा, वह वैल्युएशन के हिसाब से उतनी ही आकर्षक होगी.