SUMMARY
Adani Group stocks: अदाणी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों को लेकर खबरों का सिलसिला जारी है.
सुप्रीम कोर्ट की चीफ जस्टिस वाली के नेतृत्व वाली बेंच ने अदाणी ग्रुप-हिंडनबर्ग मामले में सरकार के सीलबंद लिफाफे में जवाब को खारिज कर दिया है. केंद्र के सीलबंद लिफाफे को स्वीकार करने से इनकार करते हुए सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने कहा कि वह सीलबंद लिफाफे में केंद्र के सुझावों को स्वीकार नहीं करेगी.
अदाणी ग्रुप के शेयरों में आज गिरावट देखने को मिली. अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) का शेयर आज करीब 4.30% की गिरावट के साथ बंद हुआ. जबकि अदाणी ट्रांस का शेयर करीब 5 फीसदी की गिरीवटके साथ बंद हुआ.
SC ने पहले इंवेस्टर प्रोटक्शन के लिए मौजूदा ढांचे की समीक्षा और सुधार के लिए एक विशेषज्ञ समिति का सुझाव दिया था और केंद्र ने एक पैनल गठित करने और अपने सुझाव सीलबंद लिफाफे में देने प्रस्ताव दिया था.
कोर्ट पहले ही स्टॉक मार्केट में लाखों करोड़ों के मार्केट कैप के नुकसान पर चिंता जता चुका है. कोर्ट निवेशकों के हित में देखना चाहता है कि बाजारों के मौजूदा सुरक्षा तंत्र ऐसे स्थितियों के लिए कितने कारगर हैं.
हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट आने के बाद अदाणी ग्रुप का बाजार मूल्य 10 लाख करोड रुपये तक गिर गया था. जिससे छोटे बड़े सभी निवेशकों को तगड़ा नुकसान हुआ.