SUMMARY
ULTRATECH CEMENT Share Price: देश की बड़ी सीमेंट कंपनी अल्ट्राटेक ने बाजार बंद होने के बाद एक कंपनी को खरीदने का ऐलान किया है.
शेयर बाजार बंद होने के बाद देश की बड़ी सीमेंट कंपनी अल्ट्राटेक ने ओमान की कंपनी को खरीदने का ऐलान किया है. अल्ट्राटेक ओमान की कंपनी Duqm Cement Project International में हिस्सा खरीदेगी.
कंपनी ने एक्सचेंज को बताया कि यूएई में अल्ट्राटेक सीमेंट की मिडिल ईस्ट इन्वेस्टमेंट कंपनी (UCMEIL-UltraTech Cement Middle East Investments) हिस्सा खरीदेगी.
कंपनी Duqm Cement में 70% हिस्सा खरीदने की योजना है. ये डील $22.5 करोड़ यानी 1900 करोड़ रुपये में हो सकती है.
अल्ट्राटेक सीमेंट का शेयर 1 फीसदी गिरा है. तीन महीने में शेयर 7 फीसदी बढ़ा है. एक साल में शेयर 3 फीसदी टूटा है. तीन साल में शेयर 50 फीसदी चढ़ा है.