SUMMARY
Union Bank Q3 Results: मुनाफा 1085 करोड़ रुपये से बढ़कर 2245 करोड़ रुपये हो गया है. बैंक के ग्रॉस NPA 8.45% से घटकर 7.93 फीसदी पर आ गए है.
Union Bank का मुनाफा 1085 करोड़ रुपये से बढ़कर 2245 करोड़ रुपये हो गया है. वहीं, NII यानी ब्याज से आय 7174 करोड़ रुपये से बढ़कर 8628 करोड़ रुपये हो गया है.
प्रोविजनिंग 2274 करोड़ रुपये से बढ़कर 2443 करोड़ रुपये हो गया है. अच्छे तिमाही नतीजों के बाद शेयर में तेजी है. तीन महीने में शेयर 70 फीसदी चढ़ा है. एक साल में शेयर 81 फीसदी बढ़ा है.
Union Bank के तिमाही नतीजों पर एक नज़र- बैंक के एनपीए में बड़ी गिरावट आई है. ग्रॉस NPA 8.45% से घटकर 7.93% पर आ गए है. नेट NPA 2.64% से घटकर 2.14% रहे है.
NIM (नेट इंट्रस्ट मार्जिन्स) & ROA (रिटर्न ऑन एसेट्स) 8 साल में सबसे बेहतर रहे हैं. NIM 3.21 फीसदी हो गया है. ये जुलाई-सितंबर तिमाही में 3.15 फीसदी थे. रिटर्न ऑन एसेट्स 0.73% रहे है.
बैंक के एनपीए 7 साल में सबसे कम रहे है- ग्रॉस एनपीए रेश्यो 7.93 फीसदी रहा है. जो कि 28 तिमाही में सबसे कम है. नेएनपीए रेश्यो 2.14% पर आ गए है. ये 32 तिमाही में सबसे कम है.