SUMMARY
Vedanta announces third interim dividend of ₹17.50 per share- वेदांता ने 17.50 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है.
वेदांता के बोर्ड ने मंगलवार को वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए 17.50 रुपये प्रति शेयर या 1750% के तीसरे अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दे दी है. कंपनी की ओर से एक्सचेंज को दी गई जानकारी के मुताबिक, डिविडेंड के जरिए निवेशकों को खाते में कुल 6,505 करोड़ रुपये की रकम ट्रांसफर की जाएगी.
कंपनी का कुल मुनाफे में निवेशकों को दिया गया हिस्सा डिविडेंड कहलाता है. डिविडेंड प्रति शेयर के हिसाब से दिया जाता है. यानी जिस निवेशक के पास जितने अधिक शेयर होंगे उसकी डिविडेंड रकम उतनी ही अधिक होगी. लगातार बेहतर डिविडेंड का रिकॉर्ड रखने वाली कंपनी में निवेश सुरक्षित माना जाता है.
रिकॉर्ड डेट 30 नवंबर, 2022 तय की गई है. रिकॉर्ड डेट-यह तारीख वह होती है. जिस दिन कंपनी अपना रिकॉर्ड चेक करती है और पता लगाती है कि किस-किस के पास कंपनी के शेयर है. जिनका नाम रिकॉर्ड में होता है उन्हीं को कंपनी डिविडेंड जारी करती है.
इससे पहले कंपनी ने मई 2022 में शेयरधारकों को FY23 के लिए 31.5 रुपये प्रति शेयर का पहला डिविडेंड दिया था. इसके बाद जुलाई में शेयरधारकों को 19.5 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया गया.
डिविडेंड यील्ड से शेयर में सुरक्षित रिटर्न का अंदाज़ा मिलता है. यानी डिविडेंड यील्ड जितनी ज़्यादा होगी, निवेश उतना ही सुरक्षित होगा. डिविडेंड यील्ड= प्रति शेयर डिविडेंड X100/ शेयर भाव. 4% से ज़्यादा डिविडेंड यील्ड वाली कंपनियां ही डिविडेंड के आधार पर बेहतर.