SUMMARY
Vodafone-idea देश की प्रमुख टेलीकॉम कंपनियों में से एक है. फिलहाल ये कंपनी भारी कर्ज में डूबी है. वोडाफोन-आइडिया पर 1.98 लाख करोड़ रुपये का कर्ज है. इसको लेकर आज कंपनी की बोर्ड बैठक होने वाली है. इस बैठक में फंड जुटाने के सभी ऑप्शन पर विचार होगा.
ऐसा माना जा रहा है कि Vodafone-idea कन्वर्टिबल डिबेंचर जारी करने के प्रस्ताव को लेकर बैठक में विचार-विमर्श कर सकते हैं. कन्वर्टिबल डिबेंचर दरअसल लंबी अवधि का कर्ज होता है.
डिबेंचर को एक तय समय के बाद इक्विटी में बदला जा सकता है. डिबेंचर को लेकर किसी कोलेटरल को की जरूरत नहीं होती है. हालांकि कंपनी भारी कर्ज में डूबी है और उसकी मुसीबत बढ़ती जा रही है.
बीते महीने वोडाफोन-आइडिया को इंडस टॉवर कंपनी ने चेतावनी दी थी. इंडस टॉवर ने कहा कि अगर वोडा-आइडिया उसके बकाये का भुगतान नहीं करेगी तो वो अपनी सेवाएं देना बंद कर सकती है.
इंडस टॉवर के भुगतान की चेतावनी को लेकर वोडा-आइडिया ने अपना बयार जारी किया है. वोडा ने अपने लैटर में कहा कि वो बकाये भुगतान को लेकर बातचीत कर रही है. इसके लिए वो भुगतान की शर्तों पर बात करके ढील देने की बात कर सकती है.
वोडा इस बात को लेकर अनिश्चितता में है कि मौजूदा स्पेक्ट्रम बकाये को इक्विटी में कन्वर्ट करेगी या नहीं. कंपनी भी फंड को लेकर अभी कोई साफ साफ जानकारी नहीं दे पा रही है.