SUMMARY
Vodafone Idea Lateset news in Hindi : इंडस टावर्स के बोर्ड की आज बैठक है. बोर्ड Vodafone-Idea के बकाया पर फैसला ले सकता है.
इंडस टावर्स के बोर्ड की आज बैठक है. बोर्ड Vodafone-Idea के बकाया पर फैसला ले सकता है. अक्टूबर में वोडाफोन आइडिया ने जनवरी से बकाया चुकाने का पेमैंट प्लान दिया था. लेकिन अभी तक कोई भुगतान नहीं हुआ है.
इंडस टावर बोर्ड की बैठक आज 3 बजे-बोर्ड बैठक में Vodafone-Idea के बकाए पर फैसला हो सकता है. Vodafone Idea पर करीब 8,000 करोड रुपए का बकाया है.
सितंबर में इंडस टावर के बोर्ड ने चिंता जताई थी. सितंबर में ही बोर्ड ने Vodafone-Idea को चिट्ठी लिखी थी.
अक्टूबर में vodafone idea ने पेमेंट प्लान सौंपा था. जनवरी से कंपनी को भुगतान करना था. बकाया राशि के साथ-साथ पुराना भुगतान भी करना था.
लेकिन अभी तक vodafone-idea ने कोई भुगतान नहीं किया. अभी तक vodafone-idea फंड जुटाने में कामयाब नहीं है. Vodafone-idea को फाइनल नोटिस मिल सकता है.