संदीप टंडन ने इस बातचीत में Quant MF के पोर्टफोलियो में अदानी ग्रुप के शेयरों के एक्सपोजर के बारे में जानकारी दी. इसके अलावा उन्होंने अपने अनुभव के आधार निवेशकों को रणनीति भी बताई की आखिर इस तरह की स्थिति से निपटने के लिए क्या सबसे बेहतरीन तरीका हो सकता है.
अदानी ग्रुप शेयरों में एक्सपोजर पूर पूछे गये सवाल के जवाब में संदीप टंडन ने कहा, "नियमों के अनुपालन के तहत हम शेयरों के हिसाब से राय नहीं रखते हैं. हम निवेश का फैसला आंकड़ों के आधार पर लेते हैं.
आंकड़ों में बदलाव होने के साथ ही पोर्टफोलियो को री-बैलेंस करते हैं. हमें सही समय पर जो कदम उठा सकते हैं, हमने वो सभी कदम उठाए हैं. हमारे NAV से इसकी जानकारी मिल जाएगी."
आगे की पूरी जानकारी वीडियो में मिलेगी.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.